Uncategorized
Rameshwar College Muzaffarpur में सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक
रिकार्डिंग स्लो मोशन एक्शन
रामेश्वर महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में सेमिनार के दौरान फिल्म मेरा नाम जोकर से लिया गया एक गीत पर एक्शन करते हुए एक कलाकार। Larics in hindi जाने कहाँ गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में नज़रों को हम बिछाएंगे। चाहे कहीं भी तुम रहो, चाहेंगे तुमको उम्र भर तुमको ना भूल पाएंगे। जाने कहाँ गए वो दिन ...।। मेरे कदम जहाँ पड़े, सजदे किये थे यार ने - 2 मुझको रुला रुला दिया, जाती हुई बहार ने। जाने कहाँ गए वो दिन ...।। अपनी नज़र में आज कल, दिन भी अंधेरी रात है - 2 साया ही अपने साथ था, साया ही अपने साथ है। जाने कहाँ गए वो दिन ...।। इस दिल के आशियान में बस उनके ख़याल रह गये - 2 तोड़ के दिल वो चल दिये, हम फिर अकेले रह गये । जाने कहाँ गए वो दिन ...।।